जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ दिव्या खोसला कुमार भी नजर आएंगी। कुछ सप्ताह पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर में जॉन के साथ-साथ दिव्या खोसला को भरपूर एक्शन में देखा गया था। अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि 'सत्यमेव जयते 2' के बाद जॉन और दिव्या खोसला की जोड़ी फिल्ममेकर मुकेश भट्ट की अगली फिल्म में फिर नजर आएगी। हाल ही में मुकेश ने कहा था कि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। कास्टिंग चल रही है। फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को लेकर फिल्ममेकर ने चुप्पी साध ली है।