बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूरइंडस्ट्री की उन स्टार किड्स में हैं जिन्होंने बहुत की कम वक्त में अपनी एक खास पहचान बनाई। जाह्नवी ने फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। जाह्नवी एक्टिंग के साथ सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। दिन जाह्नवी अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं। इसी जाह्नवी कपूर की कई लेटेस्ट तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर के साथ उनकी छोटी बहन खुशी कपूर भी नजर रही हैं।

जाह्नवी कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन फोटोज में वह अपनी बहन और दोस्तों के साथ दुबई के डेजर्ट में मस्ती करती दिख रही हैं। इस दौरान उनक जाह्नवी और खुशी का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है। दोनों बहनों को लुक एक जैसा है। जाह्नवी रेत में कॉफी हॉट पोज देती नजर आईं। फोटो में दोनों के स्टाइल पर सिर्फ फैंस बल्कि सितारे भी लट्टू हुए जा रहे हैं। इन तस्वीरों में उनके कई दोस्त भी नजर रहे हैं जो उनके साथ कैमरा शेयर करते दिख रहे हैं। दोनों के इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस के अलावा सितारे भी कॉमेंट कर दोनों बहनों के लुक की तारीफें कर रहे हैं।

जाह्नवी कपूर-खुशी कपूर की तस्वीरों पर उनके चाचा यानी एक्टर संजय कपूर, आलिया कश्यप, बहन अंशुला कपूर ने फायर हॉर्ट इमोजी बनाकर कमेंट किया है। वहीं इन फोटोज को शेयर कर करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा, 'डिजर्ट इन डेजर्ट' है। वहीं खुशी ने कैप्शन में 'व्रूम-व्रूम' लिखा है। जाह्नवी की इन तस्वीरों को अबतक पांच लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं लगातार कमेंट करते हुए फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।