टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस कविता कौशिक टीवी शोज के अलावा 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। कविता हमेशा ही किसी किसी वजह से सुर्खियों मं बनीं रहती हैं। एक्टिंग के साथ कविता सोशल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह लगभग हर दिन ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। लेकिन इसी बीच कविता के एक वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है। एक्ट्रेस ने एक फैसला लेकर अपने फैंस को चौंका दिया है। आइए जानते हैं क्या है वो? यहां देखें कविता कौशिका का वीडियो

कविता कौशिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कविता एक बार्बर शॉप में बैठी हुई हैं। वहीं वह अपने हाथों में अपने लंबे बालों को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। लेकिन उनकी ये जुल्फें काट दिए गए हैं। उनके पीछे एक बार्बर खड़ा नजर रहा है जिसने कविता के बाल काट दिए हैं। लेकिन कविता ने आखिर अपने बाल कटवाने का फैसला क्यों किया। तो बता दें कि कविता ने अपना ये वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में इसके पीछे की वजह का खुलासा किया। कविता ने कैप्शन में लिखा, 'और यह कैंसर रोगियों के लिए विग बनाने के लिए दान के लिए जाता है! और मेरा नया लुक? वेट करो यार...'

आपको बता दें कि कविता कौशिक 'बिग बॉस' के सीज़न 14 में नज़र आई थीं। शो में घरवालों के साथ उनका खूब झगड़ा देखने को मिला था, लेकिन सबसे ज्यादा उनका झगड़ा बिग बॉस विनर रुबीना दिलैक और एजाज खान के साथ देखा गया था। एजाज से झगड़े के दौरान कविता ने कुछ ऐसी बाते कह दी थीं जिनकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था। वहीं रुबीना से झगड़े के बाद तो कविता ने शो से ही वॉकआउट कर दिया था। कविता मानती हैं कि बिग बॉस ने उनकी छवि खराब कर दी है उन्होंने इस सो में भाग लेकर गलती कर दी। एक इंटरव्यू के दौरान कविता ने कहा था कि रियलिटी शो ने उनके करियर को काफी नुकसान पहुंचाया है। कविता बिग बॉस 14 से पहले डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 3' और 'झलक दिखला जा 8' का भी हिस्सा रह चुकी हैं