चित्तौड़गढ़. जिले के बस्सी थाना क्षेत्र के मायरा घाटा में सड़क हादसे में एक गेहूं से भरे ट्रक के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में 5 लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की मदद से गेहूं के कट्टे हटाए गए. प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों का रेस्क्यू किया गया. बताया जाता है कि ट्रक में भरे गेहूं की बोरियों का वजन करीब 40 टन था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शादी गांव से एक व्यापारी ट्रेलर में गेहूं भरकर बस्सी क्षेत्र की तरफ आ रहा था. इसी दौरान मायरा घाटा में अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलट गया जिससे उसमें बैठे मजदूरों समेत ट्रक ड्राइवर खलासी और गेहूं व्यापारी दब गए. मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई. अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी विधायक चंद्रभान सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह पुलिस उपअधीक्षक शाहना खानम मनीष शर्मा सहित सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह बस्सी थाना अधिकारी गणपत सिंह सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची.
ग्रामीणों और सिविल डिफेंस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, 5 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. ट्रेलर में बैठे मजदूर बिहार और स्थानीय बताए जा रहे हैं. जिला प्रशासन मजदूरों की पहचान करने में जुटा हुआ है. हादसे को लेकर विधायक चंद्रभान सिंह ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. मौके पर पहुंचे विधायक ने कहा कि इस सड़क मार्ग को लेकर कई बार शिकायतें दर्ज कराई गई है लेकिन विकट मोड़ को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.