धनबाद। बरवाअड्डा में एयरटेल के पेमेंट कर्मी झरी महतो को गोली मारकर रुपये 8 लाख लूटने के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस अभी उसकी पहचान छिपाने की कोशिश कर रही हैं। पुलिस के अधिकारियों की माने तो गोली चलाने वालों में 3 में से एक यह शामिल था। इसके गैंग के दूसरे लोगों की तलाश की जा रही है। पकड़ा गया आरोपित का अपराधिक इतिहास भी रहा है। लूट के ही एक मामले में कोलकाता में वह 7 साल जेल में रहा था। फिलहाल उसे राजगंज थाना में रखकर पूछताछ की जा रही है।
झरी महतो की हालत खतरे से बाहर
घटना के बाद झरी महतो का इलाज अशर्फी अस्पताल में अभी भी चल रहा है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है। गौरतलब हो कि दो नवंबर की दोपहर झरी महतो अपने साथी दिनेश रजक के साथ रुपये 8 लाख लेकर बैंक में जमा कराने जा रहा था। उसी वक्त कुर्मीडीह श्मशान घाट के पास बाइक सवार कुछ अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया। गोली मारकर जख्मी किया। फिर रुपये भरे बैग लेकर भाग निकले।