भोपाल। राजधानी की क्राईम ब्रांच पुलिस ने साल 2012 से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को बागसेवनिया इलाके मे स्थित एम्स अस्पताल परिसर से गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस ने बताया कि पकडा गया बदमाश थाना कमला नगर के अपराध में हत्या के प्रयास के एक मामले प्रकरण में फरार चल रहा था। इस दोरान आरोप मध्य प्रदेश से बाहर अन्य राज्यो के अलग-अलग शहरो में पिछले 9 साल से फरारी काट रहा था। पुलिस के अनुसार बीते दिन क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कमला नगर के एक अपराधिक प्रकरण का फरार आरोपी गुमनाम यादव अपनी मां के ईलाज के लिये भोपाल आया हुआ है, ओर एम्स अस्पताल में हो सकता है।
खबर मिलते हुए पुलिस ने एम्स परिसर मे घेराबंद्धी कर सदिंग्ध व्यक्ति को हिरासत मे लेकर पूछताछ की तो उसकी पहचान गुमनाम सिंह यादव पिता अमर सिहण यादव (36) निवासी कोटरा के रुप मे हुई। आगे की पुछताछ मे सामने आया कि गुमनाम सिंह थाना कमलानगर मे हुए एक हत्या के पय्रास के मामले मे साल 2012 से फरार है, ओर पुलिस से बचने के लिये मध्य प्रदेश से बाहर अन्य राज्ये के अलग-अलग शहरो में पिछले 9 सालो से फरारी काट रहा था। इन दिनो अपनी मॉ की तबीयत खराब है, जो एम्स अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती है, ओर फरार बदमाश उसे देखने के लिये भोपाल आया था।