अमेजन की मुफ्त वीडियो एंटरटेनमेंट सर्विस मिनीटीवी पर वेब सीरीज एडल्टिंग सीजन 3 का प्रीमियर 12 नवम्बर से हो रहा है। यह यूथ को टारगेट करके बनायी गयी सीरीज है, जिसमें आएशा अहमद और यशस्विनी दायमा मुख्य किरदारों में दिखेंगी। सीरीज का निर्माण डिजिटल एंटरटेनमेंट कंपनी- पॉकेट एसेस ने किया है, जिनके साथ अमेजन ने एंटरटेनमेंट कंटेंट बनाने के लिए करार किया है। दोनों का यह पहला प्रोजेक्ट है।

वेब सीरीज मुंबई जैसे तेज रफ्तार शहर की पृष्ठभूमि में दो युवतियों की कहानी है, जो एडल्ट होने की जिम्मेदारियां संभाल रही हैं और इस दौरान उन्हें अपनी जिंदगी में संतुलन भी कायम करना है। मिनी टीवी पर आने वाले दिनों में पॉकेट एसेस के साथ निर्मित कई और शोज देखने को मिलेंगे। इनमें बरखा सिंह और आयुष मेहरा स्टारर प्लीज फाइंड अटैच्ड- सीजन 3, रूद्राक्ष जायसवाल और आध्या आनंद स्टारर क्रश्ड- सीजन 11 शामिल हैं।

इस पार्टनरशिप के बारे में पॉकेट एसेस की को-फाउंडर और सीईओ अदिति श्रीवास्तव का कहना है- "भारत जैसे देश में ऑडिएंस को उच्च गुणवत्ता वाला कंटेंट मुफ्त में पेश करने की हमारी व्यापक पहुंच और एक्सेसिबिलिटी का परिणाम है। हम 'एडल्टिंग' और 'प्लीज फाइंड अटैच्ड' जैसे आजमाए हुए शोज के साथ शुरू होने वाली अपनी कार्यक्रम-सूची को लेकर बेहद उत्साहित हैं और इसके बाद 'क्रश्ड' तथा अन्य शो की ब्रांड न्यू प्रॉपर्टी तैयार करने को लेकर रोमांचित हैं।"