‘बिग बॉस 15’ के लिए कल का दिन काफी मिलाजुला रहा। घर में थोड़ी-थोड़ी देर के लिए मेहमान बनकर आए ‘बिग बॉस’ एक्स कंटेस्टेंट्स ने घरवालों की क्लास भी लगाई तो, वहीं अपनी पॉवर का इस्तेमाल करते हुए कुछ लोगों को सुरक्षित भी किया। इसी दौरान घर में बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी शिरकत की और यहां उनकी विशाल से किसी बात पर बहस हो गई जिसके बाद विकास वहां से उठकर चले और उन्होंने देवोलीना की बात काट दी।
कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर इस पूरे वाकये का वीडियो शेयर किया है जिसमें देव और विशाल के बीच गरमा-गरमी वाला माहौल दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि देवोलीना विशाल पर रिश्तों के प्रति वफादार न होने का आरोप लगाता हैं। देवो कहती हैं कि विशाल, जय और तेजस्वी की भावनाओं के साथ खेल रहे हैं। जिस पर विशाल जवाब देते हैं कि इस घर में हर दिन इक्वेशन चेंज होती है।
देवो कहती हैं कि विशाल को लोगों के इमोशन्स की कद्र नहीं है, जिसके बाद विशाल उन्हें जवाब देते हैं कि इसक फैसला वो नहीं करेंगी और फिर वो वहां से ‘हट’ कर उठकर चले जाते हैं। विशाल और देवो का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर फैंस मिलीजुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई उन्हें विशाल के बर्ताव को गलत बता रहा है तो कोई देवोलीना का कहकर मज़ाक बना रहा है कि वो अपने सीज़न में कुछ नहीं कर पाईं और हर सीज़न में ज्ञान देने आ जाती हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले जब हिना खान शो में आई थीं तब विशाल अपने कपड़े गंदे होने को लेकर भड़क गए थे और उन्होंने पूरा एपिसोड सूट की जगह नॉर्मल टीशर्ट और जींस में निकाला था। इस एपिसोड में हिना भी विशाल से थोड़ी उखड़ी-उख़ड़ी नज़र आई थीं।