बिहार | के सरकारी विद्यालयों की हर माह एप से निगरानी अनिवार्य कर दी गई है। विद्यालयों के खुलने का समय, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, शिक्षण कार्य और अन्य गतिविधियों पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। जिन विद्यालयों में किसी प्रकार की गड़बड़ी पकड़ी जा रही है वहां तत्काल कार्रवाई भी हो रही है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की बिना सूचना गैरहाजिर पाए गए शिक्षकों की रिपोर्ट जिलों से मांगी है।