बिहार | से कोरोना संक्रमण के छह नए केस मिले हैं। बीते 24 घंटे में किए गए टेस्ट में पटना से किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान विभाग की ओर से 200234 कोविड टेस्ट किए गए, जिसमें छह रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई। सारण से तीन, रोहतास, मधुबनी, समस्तीपुर से एक-एक संक्रमित मिले हैं। संक्रमित रहे सात मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 44 रह गई है। बता दें कि छठ महापर्व को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक कोविड टेस्ट कर रहा है। तमाम बस अड्डों के साथ ही रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों पर भी कोविड टेस्ट की व्यवस्था की गई है।