जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मेवाड़ की वल्लभनगर और उदयपुर के धारियावाद में हो रहे उपचुनाव की दोनो सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मै सदन के सभी 200 विधायकों का नेता हूं मेरा भाजपा के दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के घर जाना भारतीय जनता पार्टी को अखर रहा है उन्होने कहा कि यह भारतीय संस्कृति है किसी के भी दुख में सम्मिलित होना फिर मै तो राज्य की 200 विधायकों के सदन का नेता भी हूं।
दोनो सभाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होने केन्द्र की मोदी सरकार पर महंगाई, बेरोजगारी और केन्द्र प्रदत्त योजनाओं की भागीदार राज्य सरकारों को नियमानुसार आवंटित अधिकारो की कटौती करने का आरोप लगाया साथ ही उन्होने कहा कि महंगाई आसमान छू रही हे गैस, डीजल, पेट्रोल के अलावा खाद्यय वस्तुओं की महंगाई पर केन्द्र की मोदी सरकार को आमजन की दुख तकलीफ दिखाई नहीं दे रही है उन्होने कहा कि मेरी सरकार ने राज्य में निशुल्क चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से आम आवाम को उपचार मुहैया करवाया है नतीजन कोरोना जैसी विकट महामारी के दौर में राजस्थान की चिकित्सा व्यवस्था को आमजन का आर्शीवाद तो मिला ही वैधानिक और संवैधानिक दोनो तरीको पर राज्य सरकार की प्रश्ंासा की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की शासन शैली से आज देश में अफरा तफरी का माहौल बन गया है किसान से लेकर नौजवान और नौजवान से लेकर दलित, शोषित वर्ग की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होने कहा कि पिछले 10-11 महीने से किसान आंदोलनरत है और केन्द्र की हिटलर शाही नीति का शिकार हो रहे है। गहलोत ने जनसभा में उमड रही भीड और अपनी योजनाओं के माध्यम से आमजन से मिल रही फीडबैक के आधार पर दावा करते हुए कहा कि वल्लभनगर से प्रीति शक्तावत, धारियावाद से नगराज मीणा की जीत पक्की है।