जयपुर। मांडलगढ़ भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल के एक बयान ने सियासी हलकों में खलबली मचा दी है। खंडेलवाल ने कहा है कि गहलोत सरकार को बचाने में उनका भी सहयोग रहा है। वे हेलिकॉप्टर में बैठकर उनके साथ गए थे। विधायक खंडेलवाल होडा गांव में ‘प्रशासन गांव के संग अभियान’ में हिस्सा लेने आए थे। खंडेलवाल की कांग्रेस प्रधान सतीष जोशी से मंच पर डिबेट हो रही थी, इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई। अब मांडलगढ़ विधायक की डिबेट का वीडियो वायरल हो रहा है।
 मांडलगढ़ भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल के इस बयान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्यपाल से मिले। मुख्यमंत्री के राजभवन जाते ही सियासी हलकों में मंत्रिमंडल फेरबदल की चर्चाएं शुरू हो गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की है। राज्यपाल से मुख्यमंत्री की यह शिष्टाचार मुलाकात बताई जा रही है। हालांकि, राज्यपाल से मिलने मुख्यमंत्री के राजभवन जाते ही सियासी हलकों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ विधायकों दिवाली पर तोहफा मिल सकता है।