नई दिल्ली । नेपाल सरकार ने बिराटनगर रानी जोगबनी सहित देश की सभी सीमाओं के नाका को खोलने का फैसला लिया है। नेपाल सरकार ने देश भर में उन सभी सीमाओं को फिर से खोलने का निर्णय लिया है जो कोरोना संक्रमण के चलते लगभग डेढ़ साल से बंद हैं। नेपाल सरकार के कानून, न्याय और संसदीय कार्य मंत्री ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की के अनुसार मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सीमा खोलने का फैसला लिया। बॉर्डर खोलते ही भारतीय नंबर प्लेट वाले वाहन नेपाल में प्रवेश कर सकेंगे। इससे पूर्व भारतीय वाहनों को नेपाल में प्रवेश करने से रोक दिया गया था। भारतीय वाहन नेपाल में प्रवेश नहीं कर सकते थे। इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। पर्यटन और होटल व्यवसायियों ने सोमवार को ही प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मिलकर उनसे सीमा को खोलने का आग्रह किया था। पर्यटन क्षेत्र के भवेश श्रेष्ठ, नेपाली कांग्रेस के नेता डा. शेखर कोइराला, राजेश गुप्ता ने सरकार के फैसले को सही बताते हुए कहा है कि नाका होकर वाहनों की आवाजाही शुरू होने से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी। इधर जोगबनी बैरियर से सटे नेपाल क्षेत्र में कछुए की चाल से चल रहे निर्माण कार्य के कारण इस नाके से होकर चार चक्का वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है।