रायपुर । छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के जरिये राज्य के 27 जिलों को कुल 2,834 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें 401 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन शामिल है। इनमें लोक निर्माण विभाग के 2,708 करोड़ की लागत के 332 कार्य सड़क, पुल-पुलिया और भवन निर्माण के हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पौने तीन साल के दौरान कोरोना संक्रमण और लाकडाउन सहित बहुत सारी चुनौतियां सामने आईं। इसके बावजूद छत्तीसगढ़ में विकास और निर्माण के कार्य लगातार चलते रहे हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते जून में राज्य के सभी जिलों में विभिन्न विभागों के कुल 8,188 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया था, जिनकी कुल लागत 6,845 करोड़ रुपये थी। जून में ही घर-घर तक पेयजल पहुंचाने के लिए 238 करोड़ की लागत की 658 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया था, जिस पर तेजी से काम जारी है। तब से लेकर अब तक लगातार और भी बहुत से नए कामों की शुरुआत हुई है और पूर्ण हो चुके कामों का लोकार्पण भी लगातार किया जा रहा है।