मुंबई| कागजों में दर्ज कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के आंकड़े बताते हैं कि मुंबई शहर में 100% वरिष्ठ नागरिक यानि 60 साल से ज्यादा उम्र के लोग टीका प्राप्त कर चुके हैं. हालांकि, जमीनी हकीकत से ये आंकड़े कुछ अलग हो सकते हैं. देश में अब तक 81.73 करोड़ वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. सोमवार को भी कोरोना से बचाव की मुहिम में 94 लाख से ज्यादा खुराकें लोगों को दी गई.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खास रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की अनुमानित संख्या 11.07 लाख है. जबकि, डेटा दिखाता है कि 11.08 यानि 100.09% लोग एंटी कोविड-19 वैक्सीन का कम से कम एक डोज हासिल कर चुके हैं. दोनों डोज या पूर्ण टीकाकरण करा चुके वरिष्ठ नागरिकों की संख्या करीब 8 लाख (71%) है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि शहर में अभी भी करीब 20% नागरिकों को वैक्सीन लगना बाकी है. अखबार से बातचीत में उपायुक्त सुरेश ककानी ने बताया, ‘शहर के टीकाकरण के आंकड़ों में मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन के बाहर के लोग भी शामिल होते हैं. ऐसे में कागजों में 100 प्रतिशत टीकाकरण के बाद भी संभावना है कि शहर में करीब 20 फीसदी वरिष्ठ नागरिकों को कवर किया जाना बाकी है.’
देश में लगाए गए 81 करोड़ 73 लाख 95 हजार 763 डोज में से 64.8% पात्र आबादी ने पहला डोज हासिल कर लिया है. दूसरा डोज हासिल करने वालों की संख्या 22.2% है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर देश में 2.50 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज एक दिन में लगाए गए थे. देश में एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा डोज का आंकड़ा 27 अगस्त, 31 अगस्त और 6 सितंबर को पार कर गया था.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत को 10 करोड़ टीकाकरण तक पहुंचने में 85 दिन लगे. इसके बाद 20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 और 30 करोड़ तक पहुंचने में 29 और दिन लगे. देश को 30 करोड़ से 40 करोड़ तक पहुंचने में 24 दिनों का समय लगा और 50 करोड़ टीकाकरण में 20 दिन और लगे. भारत में जारी टीकाकरण कार्यक्रम ने इसके अगले 19 दिनों में 60 और 13 दिनों में 70 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा हासिल कर लिया था. वहीं, 70 से 80 करोड़ तक पहुंचने केवल 11 दिनों का वक्त लगा.