जयपुर| राजस्थान के जैसलमेर में सात साल पहले मिले डायनासोर के फुटप्रिंट चोरी हो गए हैं। यह चोरी वैज्ञानिकों के लिए समस्या उत्पन्न करने वाली बात है। क्योंकि, 15 करोड़ साल पुराने डायनासोर के फुटप्रिंट की पहचान बड़ी मेहनत के बाद की गई थी। 
वैज्ञानिकों का कहना है कि थईयात गांव की पहाड़ियों पर दुर्लभ फुटप्रिंट खोजे गए थे। हैरान करने वाली बात यह है कि फुटप्रिंट एक महीने पहले चोरी हुए थे, लेकिन अभी तक स्थानीय अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। 
20 वैज्ञानिकों की टीम ने खोजे थे निशान 
इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि राजस्थान के जैसलमेर इलाके में डायनासोर के प्रमाण मिल सकते हैं। इसको लेकर 2014 में इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ साइंटिस्ट की 20 लोगों की टीम ने थईयात गांव की पहाड़ियों की खोज शुरू की। इसी दौरान दो पैरों के निशान मिले, जिसके बाद उनकी मार्किंग कर उन्हें सुरक्षित कर लिया गया। इस खोज को 2015 में पब्लिश किया गया था।