बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर की गई टिप्पणी के बाद भाजपा उनसे खफा हो गई है। पार्टी सूत्रों की तरफ से यह जानकारी सामने आई है। दरअसल, भाजपा कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए येदियुरप्पा ने कहा था कि अकेले मोदी की लहर से कर्नाटक नहीं जीता जा सकता है।
पीएम मोदी के नाम का इस्तेमाल कर नहीं जीता जा सकता कर्नाटक
बीते दिन दावणगेरे में उन्होंने अपनी पार्टी के सहयोगियों को आगाह करते हुए कहा था कि इस भ्रम में बिल्कुल भी नहीं रहे कि हम सभी चुनाव सिर्फ पीएम मोदी का नाम इस्तेमाल करके जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि लोकसभा चुनाव जीतना आसान हो लेकिन, कर्नाटक में उनके नाम पर निर्भर नहीं रहा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि हमें लोगों के पास विकास के कार्यों को लेकर जाना होगा।
अकेले मोदी लहर से नहीं जीत पाएंगे कर्नाटक'- बीएस येदियुरप्पा
आपके विचार
पाठको की राय