छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी (JCCJ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी 10 दिन तक एकांतवास में रहेंगे। इस दौरान वह पूरी तरह मौन धारण करेंगे। न किसी से मिलेंगे और न बात करेंगे। राजनीति, रोमांच, समाचार, रिश्तों और परिवार से भी दूर रहेंगे। अमित जोगी ने फेसबुक के जरिए इसकी जानकारी दी है। लिखा है कि आप सबसे नए स्वरूप में 30 सितंबर को मिलूंगा। इस आशा के साथ अगले दस दिनों के लिए आप सबसे विदा ले रहा हूं।

JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा है कि वे 19 सितंबर को ‘विपासना’ सीखने जा रहे हैं। 20 से 29 सितंबर तक वह संसार- रिश्ते, राजनीति, रोमांच से पूरी तरह अनभिज्ञ रहेंगे। दुनिया इधर की उधर हो जाए लेकिन उनका मोबाइल पूरी तरह बंद रहेगा। उन्हें न तो साहित्य, न संगीत और न ही समाचार की किसी भी प्रकार की जानकारी रहेगी और पूरी तरह मौन धारण करेंगे। इस दौरान इमरजेंसी में दुर्ग स्थित विपासना केंद्र के रजिस्ट्रार का नंबर देकर उनसे संपर्क करने की बात कही है। 30 सितंबर को वह लोगों से मिलेंगे।

'मैं वो हूं' पुस्तक में बताए रास्ते पर चलने का करेंगे प्रयास
अमित जोगी ने लिखा है कि वे सुबह 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक का समय आचार्य निसर्गदत्त महाराज की लिखित पुस्तक ‘मैं वो हूं’ (I Am That) में बताए गए रहस्यमय रास्ते को आत्मसात कर, उस पर तन्मयता और एकाग्रता से साथ चलने में रहेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें आश्वस्त किया गया है कि अपने जीवन के 44 सालों में एकत्रित तमाम मानसिक और भावनात्मक अड़चनों, उलझनों, तनावों को नियंत्रित और काबू करने का विपासना से उत्तम अन्य कोई दूसरा उपाय नहीं है।

राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल भी विपासना में ध्यान लगा चुके हैं
अमित जोगी से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी विपासना में ध्यान लगा चुके हैं। JCCJ अध्यक्ष ने कहा विपासना के तथ्य की पुष्टि व्यक्तिगत तौर पर उसने फरवरी 2016 में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, 2020 में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, 2021 में उनके पारिवारिक मित्र दिल्ली के डॉक्टर जयंत प्रसाद और उनके गृह-ग्राम पेंड्रा के श्री सपन खत्री अपने-अपने अनुभव के आधार पर कर चुके हैं।