मुंबई| पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार और मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद उद्योगपति राज कुंद्रा के खिलाफ मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को 1500 पन्ने की एक चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में राज कुंद्रा की पत्नी और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को भी गवाह बनाया गया है। शिल्पा के अलावा एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा समेत 42 अन्य गवाहों का बयान भी चार्जशीट में शामिल किया गया है। राज पर पोर्न फिल्‍म बनवाने और मोबाइल ऐप पर इसकी स्‍ट्रीमिंग का आरोप है।
मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने बुधवार को चार लोगों के खिलाफ ये चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें राज कुंद्रा, रेयान थोरपे (वियान इंटरप्राइजेज के आईटी हेड), यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव और प्रदीप बख्शी शामिल हैं। 43 गवाहों में से पांच ने सीआरपीसी के सेक्शन 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया है।
शिल्पा ने पुलिस को दी थी यह जानकारी
 शिल्‍पा ने पुलिस को बताया है कि राज क्या काम करते हैं इसके बारे में उन्‍हें जानकारी नहीं थी, क्‍योंकि वे अपने कामों में व्‍यस्‍त थीं। शिल्‍पा ने पुलिस को दिए बयान में कहा है, 'मैं अपने काम में व्‍यस्‍त थी और मुझे पता नहीं था कि राज कुंद्रा क्‍या कर रहे हैं।' यही नहीं, शिल्‍पा ने पुलिस को यह भी बताया है कि उन्‍हें विवादित ऐप 'हॉटशॉट्स' या 'बॉलीफेम' के बारे में जानकारी नहीं थी।