झारखंड के जदयू प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान मंगलवार को होगा। अध्यक्ष पद के चयन को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सोमवार को दिल्ली में बैठक की। बैठक में नामों पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष के चयन के साथ-साथ झारखंड में संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश के आवास पर बैठक हुई। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद ने यह जानकारी दी। बैठक में हरिवंश के अलावा पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, आफाक अहमद, प्रवीण सिंह, हरि महतो, अजय कुमार, गुलाब महतो आदि उपस्थित थे