जयपुर. राजस्थान में मानसून (Monsoon) आज से एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है. मौसम विभाग अनुसार मानसून की इस सक्रियता का सबसे ज्यादा प्रभाव उदयपुर, जोधपुर और कोटा (Udaipur, Jodhpur and Kota) संभाग में दिखाई देगा. मौसम विभाग ने उदयपुर संभाग में आज और कल भारी से अति भारी बारिश (Heavy rain) होने का अलर्ट जारी किया है. मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति से गुजर रही है. इसके चलते प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय रहने के आसार हैं. इससे राजस्थान में अच्छी बारिश हो सकती है.