
जयपुर. राजस्थान बीजेपी की सियासत में लेटर बम से दहशत है. ये बम फेंका तो विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया पर गया था लेकिन निशाने पर बीजेपी का पूरा प्रदेश नेतृत्व है. उससे भी बड़ी बात यह कि ये धमाका करने वाला पार्टी का न तो कोई साधारण विधायक है और न ही साधारण नेता. ये हैं राजस्थान बीजेपी के सबसे वरिष्ठ विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल. मेघवाल पिछले लंबे समय से वसुंधराराजे के सबसे करीबी नेताओं में गिने जाते हैं. राजे खेमे ने जब भी पार्टी में प्रतिद्वंदी नेताओं या प्रदेश नेतृत्व पर बड़ा निशाना साधा है तो उसकी अगुवाई 2018 से मेघवाल ही करते आ रहे हैं.