अलवर. अलवर जिले में सिलीसेढ़ लेक की पाल पर एक युवती से कार में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गैंगरेप की शिकार हुई 24 वर्षीय युवती दिल्ली से बाइक पर अपने दोस्त के साथ अलवर घूमने आई थी. अलवर से सरिस्का की तरफ जाते समय उमरैण के पास बाइक में पट्रोल खत्म गया था. लिहाजा साथ आया परिजन बाइक में पेट्रोल डलवाने चला गया था. इस दौरान कार सवार दो युवकों ने युवती को लिफ्ट देने के बहाने अपने साथ बिठा लिया और बाद में उसे सिलीसेढ़ लेक पर ले गये. वहां दोनों ने कार में युवती के साथ गैंगेरेप किया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एफएसएल की टीम ने भी कार और मौके पर साक्ष्य उठाये हैं.