एक्टर सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' के पहले गाने 'विघ्नहर्ता' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी सलमान ने खुद सोशल मीडिया पर गाने का पहला टीजर वीडियो शेयर कर फैंस को दी है। उन्होंने टीजर के कैप्शन में लिखा, "बप्पा आ रहे हैं, 'विघ्नहर्ता' सॉन्ग 9 सितंबर (गुरुवार) को रिलीज होगा।" गाने के इस टीजर में सलमान एक सिख पुलिस वाले के रूप में दिखाई दे रहे हैं, जबकि आयुष गणपति चतुर्थी के गाने की धुन पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। फेस्टिव सॉन्ग होने के कारण पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि यह गाना दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आएगा । 'अंतिम' 2018 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'मुल्शी पैटर्न' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में सलमान और आयुष पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे।
सलमान खान की 'अंतिम' का गाना 'विघ्नहर्ता' आज होगा रिलीज
आपके विचार
पाठको की राय