
पश्चिम बंगाल में विधानसभा उपचुनाव के दौरान भवानीपुर सीट से ममता बनर्जी के खिलाफ BJP प्रियंका टिबरेवाल को खड़ा कर सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, टिबरेवाल के नाम की घोषणा आज ही हो सकती है। BJP नेता बाबुल सुप्रियो की कानूनी सलाहकार के तौर पर टिबरेवाल काम कर चुकी हैं। बताया जाता है कि सुप्रियो के कहने पर ही टिबरेवाल 2014 में भाजपा में शामिल हुई थीं।