एक्टर पंकज त्रिपाठी ने मुंबई में आज (01 अगस्त) से 'ओह माय गॉड 2' (OMG) की शूटिंग शुरू कर दी है। इस सोशल कॉमेडी फिल्म में पंकज के अलावा अक्षय कुमार और यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। अक्षय कुमार इस फिल्म में एक बार फिर भगवान कृष्ण के कैरेक्टर में दिखाई देंगे।

अक्षय अक्टूबर में शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग
सूत्रों के मुताबिक, "डायरेक्टर अमित राय ने मुंबई में पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अगले कुछ दिनों पंकज अकेले फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग करेंगे। इसके बाद यामी गौतम फिल्म की शूटिंग के लिए टीम के साथ जुड़ेंगी। वहीं अक्षय कुमार फिल्म की टीम के साथ अक्टूबर में शूटिंग शुरू करेंगे। अक्षय ने 'ओह माय गॉड 2' में अपने किरदार भगवान कृष्ण की शूटिंग के लिए 15 से 20 दिन मेकर्स को दिए हैं।"

'OMG 2' का विषय दर्शकों को कर देगा हैरान
'ओह माय गॉड 2' को अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। दोनों फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सूत्रों ने बताया कि 'ओह माय गॉड' के बाद मेकर्स इस फिल्म के दूसरे पार्ट की स्क्रिप्ट पर पिछले एक दशक से काम कर रहे हैं, ताकि वे इसकी कहानी को आगे बढ़ा सकें। मेकर्स ने इस बात से संतुष्ट होने पर ही फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने का फैसला किया है कि स्क्रिप्ट पहले पार्ट से बेहतर बनी थी।

बताया जा रहा है कि 'ओह माय गॉड 2' का विषय दर्शकों को हैरान कर देगा। बता दें कि 2012 में रिलीज 'ओह माय गॉड' में परेश रावल और अक्षय लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया था।