बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर जल्द ही संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। इस फिल्म से पहले ही शनाया कपूर एक कमर्शियल एड में नजर आई हैं जिसे अब जारी कर दिया गया है। इस एड को शेयर करते हुए करण ने शनाया की जमकर तारीफें की हैं।
ये नया एड एक हेयर स्ट्रेटनिंग मशीन का है जिसमें शनाया ने मजेदार अंदाज मे बेहतरीन एक्टिंग कर सबको हैरान कर दिया है। इसे शेयर करते हुए करण जौहर ने लिखा, ओह माय गॉड शनाया कपूर, तुम्हारे बाल बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। पर क्या तुम्हें यकीन है कि इससे पहले तुमने कभी स्पेगटी देखी है। एड में शनाया बुरी तरह स्पेगटी खाती हुई दिखी हैं।
वीडियो सामने आते ही शनाया के पिता संजय कपूर, शानू शर्मा, अरबाज खान की पत्नी सीमा खान जैसे कई सेलेब्स उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं।
शनाया कपूर अब करण जौहर क टैलेंट एजेंसी, धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंटी का हिस्सा हैं। करण ने मार्च में शनाया कपूर के साथ काम करने की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा था, हमारी बढ़ते हुए परिवार में एक और खूबसूरती जुड़ गई है। डीसीएस्क्वॉड में तुम्हारा स्वागत है शनाया। उसका जोश, दृढ़ता और लगन देखने लायक है। हमारे साथ जुलाई से उसकी पहली फिल्म शुरू करने पर इसे ढेर सारी दुआएं दें।
बता दें कि शनाया कपूर, अनन्या पांडे की बेस्टफ्रेंड हैं जिन्हें करण ने साल 2019 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से लॉन्च किया था। एक्टिंग से पहले शनाया, अपनी कजिन जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेनाः द कारगिल गर्ल में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं।