बिलासपुर । कलेक्टर अजीत वसंत ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में पेंशनर्स फोरम की बैठक ली। बैठक में पेंशनर्स द्वारा संघ कार्यालय के भवन, लोकनिर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग में लंबित पेंशन प्रकरण, बैंक से संबंधित समस्याओं के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री वसंत ने उनकी मांगो और समस्याओं को गंभीरता से लिया तथा उनकी समस्याओं को नियमों के तहत निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी डॉ रूपेश कुमार पाठक, सहायक कोषालय अधिकारी श्री राजेश कुमार लहरे, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, कार्यपालन अभियंता लोकनिर्माण विभाग एवं पेंशन धारी कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री सईद खान, श्री रामरतन दुबे एवं अन्य सभी पदाधिकारी सहित समस्त पेंशनर उपस्थित थे।