बिलासपुर । केंद्रीय राज्यमंत्री विश्वेश्वर टूडू आदिम जाति कार्य एवं जल शक्ति मंत्री से बेलतरा विधायक रजनीश सिंह और मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने दिल्ली में मुलाकात की बिलासपुर का विकास हो सके इस लिए विधायक रजनीश ने उनसे मांग करते हुए कहा कि खुटाघाट को अहिरन नदी से जुडऩे के लिए अनुमति दिया जाए ताकि अहिरन नदी से खूटाघाट में पानी आने के बाद शहर में जो अमृत मिशन का काम हो रहा उसका लाभ जनता को मिल सकें। क्योकि बिना अहिरन नदी से पानी लाए खूटाघाट से बिलासपुर शहर के लिए अमृत मिशन के पाईप लाइन में पानी लाना संभव नहीं है। क्योकि खूटाघाट का उपयोग रतनपुर सहित आस-पास के क्षेत्र में कृषि कार्य के लिए उपयोग में लाया जाता है। ऐसे में अमृत मिशन के लिए जरूरत के अनुरूप पानी नहीं मिल पाएगा ऐसे में अहिरन नदी से खूटाघाट में पानी आने से प्र्याप्त मात्रा में जल भराव के साथ उसका लाभ मिल सकेंगा। साथ ही उन्होने कहा कि खुटाघाट जलाशय का सिल्ट हटाने की आवश्यकता है। ताकि पानी का भी ज्यादा भराव हो जिसका उपयोग सिचाई व्यवस्था तथा जल मिशन के कार्यक्रम में हो सकें। प्राथमिकता के आधार पर मस्तूरी, बेलतरा, अकलतरा, बिल्हा में प्राथमिकता के तौर पर लिया जाए उनके साथ विधायक दूय सौरभ सिह, डॉ कृष्ण मूर्ति बाँधी ने भी अपने क्षेत्र की बाते रखी।