
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 29 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई और दो लोगों की जान चली गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। बुलेटिन में बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान बांदा और बुलंदशहर में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22789 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 407 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 236000 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक छह करोड़ 99 लाख नमूने जांचे जा चुके हैं।