आगरा । आगरा के फतेहाबाद कस्बे में एक जर्जर मकान को अचानक भरभराकर ‎‎गिर गया। इस दौरान तीन मजदूर मलबे में दब गए, ‎जिसमें से एक की मौत हो गई। दरअसल, मकान का मा‎लिक अपने जर्जर हो चुके मकान को गिरवा रहे थे। तभी अचानक मकान का अगला ‎हिस्सा ‎गिर गया और यह हादसा हो गया। यह सूचना ‎मिलते ही पु‎लिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू ‎किया। पुलिस ने बताया कि दीवार गिरने और मजदूरों के दबने की घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। घटना की जानकारी होते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जेसीबी के माध्यम से मलबा हटाकर मजदूरों को बाहर निकाला और घायल मजदूरों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन उनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी। 
पुलिस ने बताया कि प्रदीप शर्मा निवासी बाह रोड, कस्बा फतेहाबाद अपने जर्जर हो चुके मकान को गिरवा रहे थे। इसी दौरान मकान का अगला हिस्सा अचानक गिर गया।  मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को भी दी गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज शरद त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इंसपेक्टर प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार पुलिस ने तुरंत मौके पर जेसीबी मशीन मंगवायी और उसके द्वारा मलबे को हटवाकर मलबे में दबे तीनों मजदूरों को बाहर निकाला। इसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने इन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया। इनमें फतेहाबाद के गांव नगला पिन्ना निवासी 25 वर्षीय गणेशी, चाची का पुरा निवासी 25 वर्षीय अनिल और मल्लाह टोला निवासी 22 वर्षीय सत्यवीर शामिल थे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान सत्यवीर की मौत हो गयी, जबकि दोनों अन्य मजदूरों का अभी उपचार चल रहा है। इनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। इंसपेक्टर फतेहाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी ठेकेदार के बारे में जानकारी ली जा रही है। हालांकि मजदूर के परिजन ने कोई लिखित में तहरीर नहीं दी है। ‎फिलहाल पु‎लिस ‎शिकायत दर्ज कराने का इंतजार कर रही है, ‎जिसके बाद ही कार्रवाई की जा सकेगी।