अलवर के फेमस टूरिस्ट स्पॉट सिलीसेढ़ बांध में मंगलवार सुबह एक शव मिला। शव करीब दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। मृतक का एक हाथ भी नहीं है। ऐसा अनुमान है कि शव को पानी में मगरमच्छ ने क्षत विक्षत किया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
अलवर के सदर थाना पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे सिलीसेढ़ बांध में व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद शव को किनारे लाया गया और बाहर निकाला गया। तब पता लगा कि एक हाथ नहीं है। पूरा शरीर पानी में पड़ा होने से गल चुका है। मृतक की पहचान भी नहीं हो सकी है।
संदेहास्पद भी लग रहा
मृतक के शरीर पर ज्यादा कपड़े नहीं थे। शव सुबह करीब 8 बजे बांध में काफी दूर तैरता नजर आया था। जो धीरे-धीरे पानी की लहरों से साथ बहता हुआ बांध के पाल की तरफ आता गया। करीब साढ़े 10 बजे पुलिस ने शव को बाहर निकाला।
काफी भीड़ जुट गई
इन दिनों काफी संख्या में पर्यटक भी सिलीसेढ़ पहुंच रहे हैं। सुबह-सुबह शव पड़े होने की सूचना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।
पुलिस गुमशुदगी वालों की तलाश
पुलिस ने सभी थानों में गुमशुदगी के मामलों के लोगों को सूचना देने में लगी है। ताकि मृतक की पहचान हो सके।