हापुड़। कोरोना टीकाकरण के लिए स्लॉट बुकिंग की कठिन प्रक्रिया ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों की नींद उड़ा दी है। शुक्रवार को महज 15 मिनट के लिए साइट खुली और चार दिन का स्लॉट बुक हो गया। शनिवार को पूरे दिन साइट नहीं खुल सकी, ऐसे में युवा साइट खुलने के इंतजार में रहे। सरकारी बूथों पर एक दिन में सिर्फ एक हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जो काफी कम है। मजबूरी में लोग दूसरे जिलों में जाकर टीकाकरण करा रहे हैं।
जिले में कोरोना का टीकाकरण 16 जनवरी से शुरू हुआ था। पहले चरण में हेल्थलाइन वर्कर, दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर, तीसरे चरण में बुजुर्ग, चौथे चरण में 45 साल से अधिक उम्र के बीमार लोग, पांचवें चरण में 45 से ऊपर के समस्त लोगों को शामिल किया गया था। हापुड़ में अब एक जून से 18 साल से ऊपर वालों के लिए भी वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है।

पहले सप्ताह में प्रतिदिन एक हजार युवाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन टीकाकरण को लेकर युवा इतने उत्साहित हैं कि पूरे दिन साइट खुलने का इंतजार करते रहते हैं। दिनभर में सिर्फ एक ही बार साइट खुलती है वह भी सिर्फ 10 से 15 मिनट के लिए।
शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे महज 15 मिनट के लिए साइट खुली। लोग जैसे ही प्रक्रिया पूरी कर पाते, इससे पहले ही साइट बंद हो गई और चार दिन के स्लॉट बुक दिखने लगे। इसके बाद से अब तक साइट खुल ही नहीं सकी है। ऐसे में युवा खासे परेशान हैं, स्वास्थ्य अधिकारी भी इसमें कुछ नहीं कर पा रहे। क्योंकि साइट पर नियंत्रण शासन स्तर से ही है।
निजी अस्पतालों में भी लग रहे टीके
हापुड़ के निजी अस्पतालों में अभी तक वैक्सीनेशन का कार्य शुरू नहीं हो सका है। इसके चलते भी व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है। बहुत से लोग पैसे देकर भी वैक्सीन लगवाने के इच्छुक हैं, लेकिन यह तभी संभव है जब निजी अस्पतालों को वैक्सीन का स्टॉक मिले।
पांच दिन में 4650 युवाओं ने लगवाए टीके
जिले में 18 साल से ऊपर वालों के लिए एक जून से टीकाकरण शुरू हुआ था। शुरूआती पांच दिन में 4650 युवा टीकाकरण करा चुके हैं। इसके अलावा करीब 700 युवाओं ने बाहर के जिलों में खुद को टीके लगवाए हैं।
स्लॉट बुक कराने की प्रक्रिया
18 साल से अधिक उम्र के लोग कोविन एप, आरोग्य सेतू एप या पेटीएम के जरिए स्लॉट बुकिंग के लिए जा सकते हैं। इसमें सबसे अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, ओटीपी आने पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में इसे भरे, इसके बाद आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें। इस दौरान स्लॉट बुकिंग के लिए समय मांगा जाता है, जिसे चुनकर आप स्लॉट बुक करा सकते हैं।
18 साल से ऊपर के लोगों के लिए यहां लगे हैं बूथ-
बूथ टीकाकरण का लक्ष्य
सीएचसी हापुड़ 100
जिला अस्पताल 100
पंचायत घर असौड़ा 100
सीएचसी सिंभावली 100
पीपीसी हापुड़ 50
डिस्ट्रिक्ट कोर्ट 50
पोस्ट ऑफिस 50
रोडवेज 50
सीएचसी धौलाना 100
सीएचसी गढ़ 100
सीएचसी पिलखुवा 100
जिले में टीकाकरण की स्थिति-
कुल टीकाकरण-139614
प्रथम डोज--112804
दूसरी डोज--27810
---
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना का टीकाकरण जारी है। निर्धारित बूथों पर वैक्सीन लगायी जा रही है। वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ते ही अधिक लोगों को टीके लगाए जा सकेंगे।