काबुल । अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी20 प्रारूप में टीम की कप्तानी संभाने से इंकार कर दिया है। राशिद के अनुसार वह एक कप्तान की जगह है खिलाड़ी के तौर पर अधिक बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। राशिद ने कहा, मैं बहुत स्पष्ट हूं कि मैं एक खिलाड़ी के रूप में ज्यादा योगदान दे सकता हूं। मैं उप-कप्तान की भूमिका में अच्छा हूं और जहां भी मुझे जरूरत होती है वहां कप्तान की सहायता करता हूं। इसलिए में कप्तान बनने राशिद को 2019 विश्व कप के बाद तीनों प्रारूपों में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था पर बाद में उनकी जगह असगर अफगान को कप्तानी दे दी गयी थी। राशिद ने कहा, यदि आपके पास एक या दो साल हैं, तो आप खुद को प्रबंधित करते हैं और चीजों को समझते हैं उस समय भूमिका से निपटना आसान होता है। मैं एक बार कप्तान था और वे (बोर्ड) मेरी मानसिकता को जानते थे और यही कारण है कि उन्होंने किसी की तलाश में जगह खाली रखी जबकि मैं उप-कप्तान ही रहूंगा।
इससे पहले राशिद ने अफगानिस्तान क्रिकेट को बेहतर हाल में पहुंचाने के लिए पूर्व कप्तान असगर अफगान को श्रेय दिया था। इसके साथ ही उसने असगर की जगह नए एकदिवसीय और टेस्ट कप्तान बने हशमतुल्ला शाहिदी को बधाई भी दी। साथ ही कहा कि कप्तानी एक बहुत बड़ा विशेषाधिकार होने के साथ ही जिम्मेदारी भी है। मुझे उम्मीद है कि अच्छा करेगा।
अफगानिस्तान के कप्तान नहीं बनना चाहते राशिद
आपके विचार
पाठको की राय