मुंबई । बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस पूजा हेगड़े कोरोना काल में गरीबों की मदद के लिये आगे आई हैं। हाल ही में उन्‍होंने 100 परिवारों के महीनेभर के राशन का इंतजाम किया है। इससे पहले, बॉलिवुड कई सेलीब्रेटीज कोरोना के चलते जरुरतमंदो की सहायता के लिये आगे आए हैं। पूजा के अलावा सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, अमिताभ बच्‍चन, अक्षय कुमार समेत कई सिलेब्‍स जरूरतमंदों की मदद को आगे आए हैं। जिस तरह सोनू दिन-रात मदद में जुट हैं, उनकी हर तरफ तारीफ हो रही है। बता दें कि पूजा खुद कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थीं। उन्‍होंने योग कोच के साथ ब्रीदिंग एक्‍सर्साइज का एक लाइव सेशन सेट अप किया था कि कैसे लंग को बेहतर बनाया जा सके। वर्क फ्रंट की बात करें तो पूजा आने वाले समय में कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स में नजर आएंगी। वह प्रभास के साथ 'राधे श्‍याम' में दिखेंगी। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की फिल्‍म 'सर्कस' में और सलमान खान के साथ 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आएंगी।