जम्मूः पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के पुंछ सेक्टर में हमीरपुर इलाके में LoC पर फिर से फायरिंग शुरू होनो की जानकारी मिली है। यह फांयरिग  कल रात करीब 8.55 पर शूरू हुई और 9.20 बजे तक फायरिंग होती रही।हालांकि इस फायरिंग में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। पाकिस्तानी सेना की ओर से एमएमजी और एलएमजी फायरिंग हुई।