बेंगलुरू । भारतीय महिला हॉकी टीम की युवा डिफेंडर मनप्रीत कौर आगामी टोक्यो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करना चाहती है। इसी को लेकर मनप्रीत अभ्यास में लगी हुई। 23 साल की मनप्रीत को पिछले साल जनवरी में पहली बार भारत की सीनियर महिला टीम में शामिल किया गया। इससे पहले उसने जूनियर टीम की ओर से विश्व भर में शानदार प्रदर्शन किया था हालांकि उसे सीनियर टीम की और से अभी तक किसी मैच में खेलने का अवसर नहीं मिला है। 
मनप्रीत ने कहा, ‘ओलंपिक जैसी शीर्ष प्रतियोगिता में सीनियर राष्ट्रीय टीम की ओर से पदार्पण करना मेरे लिए परिकथा की तरह होगा। मेरे कहने का अर्थ है कि यह पूरी तरह से अलग अहसास होगा हालांकि मैं अपनी ओर से अतिउत्साहित होने की जगह अभ्यास में लगी रहूंगी।’ 
मनप्रीत ने कहा, ‘टीम चयन मेरे हाथ में नहीं है पर मैं इतना कहूंगी कि यह चरण बेहद रोमांचक है। यह हमारी ट्रेनिंग के दौरान मेरे से सर्वश्रेष्ठ करा रहा है और मैं टीम चयन के बारे में चिंता किए बिना ही अपने प्रयास जारी रखना चाहती हूं।’ जूनियर से सीनियर शिविर आने पर आये बदलावों को लेकर इस डिफेंडर ने कहा कि इसके लिए तेजी से तालमेल बैठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘मैदान के अंदर और बाहर आपके चारों तरफ अनुभवी खिलाड़ी होते हैं, इसलिए प्रत्येक दिन सीखने के लिए इतनी सारी चीजें होती हैं।’ मनप्रीत ने कहा, ‘जूनियर टीम के साथ मैंने जो अनुभव किया उससे चीजें काफी अलग थी। ट्रेनिंग से लेकर खानपान से लेकर फिटनेस जबकि यहां सभी चीजों का स्तर अलग है और आपको जितना जल्दी संभव हो उतना जल्दी समन्वय बैठाना होता है।’