मुम्बई । राजस्थान रॉयल्स टीम में शामिल दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों से बातचीत के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को बेस्ट फिनिशर बताया। साथ ही कहा कि उनके पसंदीदा बल्लेबाज विराट कोहली हैं। मिलर से एक प्रशंसक ने जब धोनी को लेकर सवाल किया तो मिलर के जवाब से प्रशंसक खुश हो गये। आईपीएल में खेलने की वजह से मिलर भारत में खासे लोकप्रिय हैं। मिलर पहले किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते थे पर पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया था इसके बाद मिलर को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। मिलर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर धोनी की जमकर सराहना की। वहीं, दूसरी ओर विराट को अपना पसंदीदा बल्लेबाज भी बताया। मिलर ने ट्विटर पर प्रशंसकों से सवाल पूछने की अपील करते हुए कहा, क्वारंटीन ने मुझे समय बिताने के यह अच्छा तरीका लगा है। अपने सवाल भेजें और मैं जवाब उत्तर देने का प्रयास करूंगा।''
मिलर के इस सेशल के दौरान एक प्रशंसक ने उनसे पूछा, ''महान भारतीय क्रिकेटर और सीएसके के कप्तान धोनी के बारे में 'कुछ शब्द' कहिए। तब मिलर ने धोनी की जमकर तारीफ की और कहा, ''मेरे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक सबसे अच्छा फिनिशर मैंने देखा है बहुत विनम्र और उनके शांत आचरण से प्यार करता हूं।''
एक अन्य प्रशंसक ने दक्षिण अफ्रीका के इस क्रिकेटर से उनके प्रसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा तो मिलर ने कहा कि इसको लेकर उनके मन में कोई संदेह नहीं है। जवाब देते हुए मिलर ने लिखा, ''विराट के अलावा और कौन।'' विराट कोहली के प्रशंसक मिलर ही नहीं कई अन्य क्रिकेटर भी हैं। विराट के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और वह वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। रॉयल्स के लिए आईपीएल 2020 में खेलते हुए मिलर ने सिर्फ एक मैच खेला था। वहीं, आईपीएल 2021 के दौरान मिलर ने 6 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 34.00 की औसत और 127.50 के स्ट्राइक रेट से 102 रन बनाए।
धोनी और विराट के प्रसंसक हैं मिलर
आपके विचार
पाठको की राय