मुंबई । बॉलीवुड में मशहूर सिंगर मीका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अक्सर वह फैंस के साथ अपने विचार शेयर करते रहते हैं। अब सलमान खान और कमाल आर खान की बहस में भी वह कूद पड़े। दरअसल, सलमान खान और कमाल आर खान यानी केआरके बीते कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए है। सलमान खान द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद से केआरके सोशल मीडिया पर एक के बाद एक ट्वीट्स कर रहे हैं। अब दोनों की इस लड़ाई में सिंगर मीका सिंह भाईजान को सपोर्ट करते हुए मैदान में उतर गए हैं। मीका ने पहले केआरके को ‘गधा’ और ‘डरा हुआ चूहा’ बताया था और अब फिर उन्हें घेरा है। 
मीका सिंह ने एक फैन के ट्वीट पर जवाब देते उन्होंने कहा कि 'वो सिर्फ बॉलीवुड के मशहूर और सॉफ्ट लोगों के साथ पंगे लेता है। पर बाप से नहीं लेगा। प्लीज मेरे बेटे को बोलो मुझे अनब्लॉक करे प्लीज... मैं करण जौहर या अनुराग कश्यप नहीं हूं... मैं इसका पापा हूं।' मीका के इस ट्वीट को अअब सलमान खान के फैंस भी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि ‘राधे: योर मोस्टेड वांटेड भाई’ को बदनाम करने पर सलमान ने कानूनी नोटिस भेजी है। सलमान की कानूनी टीम ने मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है क्योंकि केआरके ने कहा है कि सलमान खान भ्रष्ट हैं, वह और उनका ब्रांड ‘बीइंग ह्यूमन’ धोखाधड़ी, हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग लेनदेन में शामिल हैं'। इसको लेकर ट्विटर पर चली लंबी बहस के बाद कमाल खान ने मीका सिंह को ब्लॉक कर दिया था। एक इंटरव्यू में मीका ने कहा था कि केआरके को किसी फिल्म के रिव्यू में पर्सनल कमेंट नहीं करना चाहिए।  मीका का कहना था कि मीडिया और क्रिटिक्स को किसी भी फिल्म के बारे में कुछ भी रिव्यू देने का अधिकार है, लेकिन पर्सनल अटैक नहीं होना चाहिए। मीका सिंह ने बताया कि अगर कभी केआरके ने मुझ पर कमेंट किया तो ‘मेरी तरफ से कोई केस-वेस नहीं होगा, सीधे झापड़ होगा।