भोपाल : भोपाल में ऑटो में लूट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये गिरोह महिलाओं को कम किराए पर छोडने का लालच देकर ऑटो में बिठाता था। फिर उनके साथ लूटपाट करता था। करेली की रहने भारती कौरव अपने भाई अभिषेक के साथ हबीबगंज स्टेशन से ISBT जा रही थी। जिस ऑटो में भारती बैठी थीं। उसमे पहले दो लोग बैठे हुए थे। थोडी दूर चलने बाद उन्होने जबरदस्ती भारती के गहने उतरवा लिए। भारती के शोर मचाने के आसपास लोग जमा हो गए और उन्होंने आटो चालक को पकड लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी नासिर अटैची का पुराना रिकार्ड है। वो लूटपाट का शातिर अपराधी है। उसके दो साथी जुबेर और शरीफ उर्फ दूल्हा भाई फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने नासिर अटैची के पास 6 चूडिया और एक हार बरामद किया है।