फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर  (Fatehpur) में सातवीं के छात्र शिवाकांत का अपहरण (Kidnapping) करने के बाद उसकी हत्या (Murder) कर दी गई है. घर से थोड़ी दूरी पर कुएं में उसका शव (Deadbody) बरामद हुआ है. एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. एक जून की रात 8 बजे छात्र लापता हुआ था. दो जून को 20 लाख की फिरौती मांगी गई थी. पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया था. मलवा थाना के आदमपुर गांव का मामला है.

इससे पहले एसपी सतपाल अंतिल ने बताया था कि 1 जून की रात छात्र शिवाकांत घर के बाहर से लापता हो गया था. परिजनों के शिकायत पर पुलिस गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर छात्र की खोजबीन में जुटी थी. गुरुवार को छात्र के पिता ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उसे फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी है. परिजनों के शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज कर अपहृत छात्र की बरामदगी के लिए सर्विलांस के साथ पुलिस की चार टीमें गठित की गई है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

घर में मचा कोहराम


लेकिन पुलिस की सारी कोशिश धरी रह गई. आज शिवाकांत का शव घर के पास एक कुएं से बरामद हुआ. शिवाकांत की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. मौके पर तमाम आलाधिकारी पहुंच गए हैं.

जानकारी के मुताबिक मलवा थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव के रहने वाले सुनील बाबू उर्फ लाला का 13 साल का बेटा शिवाकांत गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है. सुनील बाबू मलवां इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं. उसकी माली हालत भी कुछ ठीक नहीं है. सुनील के अनुसार बेटा शिवाकांत 1 जून की शाम आठ बजे घर से निकला था और लापता हो गया. खोजबीन के बाद जब वह नहीं मिला तो बुधवार की सुबह उन्होंने थाने जाकर इसकी सूचना दी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली थी.

पुलिस ने सकुशल बरामदगी का किया था दावा

पिता सुनील बाबू ने गुरुवार को पुलिस को बताया कि उनके पास फोन आया. इसमें एक व्यक्ति ने बेटे के अपहरण की बात बताते हुए 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. सुनील उर्फ लाला को फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे केवल इतना ही कहा कि वह 20 लाख रुपये की व्यवस्था कर ले, नहीं तो वह अपना बेटा खो देंगे. यह सुनने के बाद शिवाकांत की मां व बहन बेहाल हैं. एसपी सतपाल अंतिल ने बताया था कि अपहरण का केस दर्ज कर अपहृत छात्र के बरामदगी के लिए सर्विलांस के साथ पुलिस की चार टीमें गठित की गई है. कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द ही अपहृत छात्र को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.