
मैनपुरी| कुरावली क्षेत्र के एक गांव में सामान्य जाति की महिला को अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाणपत्र जारी करने के मामले में दो लेखपालों की लापरवाही सामने आई है। थानाध्यक्ष कुरावली ने जांच के लिए दोषी लेखपालों पर कार्रवाई के लिए एसपी को पत्र भेजा है।
गांव विरसिंहपुर निवासी पूजा गौतम पत्नी पुष्पेंद्र सिंह के विरुद्ध जाति प्रमाणपत्र में फर्जीवाड़ा करने की एफआईआर कुरावली थाने में दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक कुरावली देवेंद्र नाथ मिश्रा ने की। जांच में पता चला कि पूजा का गांव भोगांव तहसील के गांव पुडसी की निवासी हैं। इस कारण भोगांव तहसील से जाति प्रमाणपत्र के संबंध में आख्या मांगी गई थी। क्षेत्रीय लेखपाल पुडसी अमित कुमार की रिपोर्ट अग्रसारित कर पूजा के भाई प्रदीप सिंह को दे दी गई।
यहां से कुरावली तहसील के क्षेत्रीय लेखपाल प्रशांत यादव को सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी गई। बिना जांच के लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट लगा दी और पूजा गौतम को अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र जारी हो गया। हालांकि पूजा की वास्तविक जाति सामान्य थी। बाद में शिकायत पर तहसील कुरावली ने दोबारा रिपोर्ट मांगी तो मामला सामने आया। जांच अधिकारी ने दोनों लेखपाल अमित कुमार और प्रशांत यादव को फर्जीवाड़े के लिए आरोपी माना है। उन्होंने जांच रिपोर्ट में लिखा कि दोनों लेखपालों की संलिप्तता के कारण फर्जीवाड़ा किया गया। ऐसे में उन्होंने जांच रिपोर्ट एसपी को भेजते हुए दोनों दोषी लेखपालों पर कार्रवाई के लिए भी लिखा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिलाधिकारी को पत्र भेजा जाएगा।