सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम स्टारर 'भूत पुलिस' के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने स्टार नेटवर्क को बेच दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह डील करीब 60-65 करोड़ रुपए में हुई है। इसमें से 45 करोड़ रुपए डिजिटल राइट्स और 15-20 करोड़ रुपए सैटेलाइट राइट्स के बताए जा रहे हैं। चूंकि पवन कृपलानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ रुपए है। ऐसे प्रोड्यूसर्स को राइट्स बेचकर 20 से 25 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।