टोक्यो । आगामी टोक्यो ओलंपिक में गत चैंपियन स्पेन की महिला बैडमिंटन स्टार कैरोलिना मारिन और भारत की पीवी सिंधू नजर नहीं आयेगी। मारिन ने घुटने की सर्जरी के कारण ओलंपिक से नाम वापस ले लिया है। वहीं सिंधु क्वालीफाई नहीं की कर पायी हैं। मारिन ने कहा कि परीक्षण और चिकित्सकीय परामर्श के बाद मैंने यह फैसला लिया है। इस सप्ताह मेरी सर्जरी होगी और फिर मैं रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरूंगी। उन्होंने कहा कि यह एक और झटका है जिसका सामना मुझे करना पड़ रहा है। 
तीन बार की विश्व चैंपियन मारिन अपने शानदार फॉर्म के कारण इस बार भी ओलंपिक में खिताब की प्रबल दावेदार थी। इस साल पांच फाइनल में खेलते हुए उसने चार में जीत दर्ज की थी। उन्होंने कहा कि इन दिनों में सहयोग और संदेश के लिए मैं सभी को धन्यवाद कहना चाहती हूं। मुझे पता है कि मैं सुरक्षित हाथों में हूं और काफी सारे लोग मेरे साथ हैं। इससे पहले जनवरी 2019 में मारिन के दाएं घुटने में चोट लगी थी जिसके कारण वह उस साल सितंबर तक कोर्ट से दूर रही थी। मारिन ने 2016 रियो ओलिम्पिक के फाइनल में भारत की को हराकर खिताब जीता था। वहीं सिंधु भी इस बार ओलंपिक में नजर नहीं आयेंगी। कोरोना महामारी के कारण कई टूर्नामेंट स्थगित होने से सिंधु भी ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी हैं।