अहमदाबाद | गुजरात में कोरोना की रफ्तार काफी मंद हो चुकी है, रोजाना केस लगातार घट रहे हैं| कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया जारी है| जनवरी में हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्करों के लिए टीकाकरण शुरू हुआ था| करीब पांच महीने बीतने को है और अब तक आधे जितने हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों ने दूसरा टीका नहीं लगवाया| बीते दिन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 1913739 हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन दी जा चुकी है| जिसमें 4480 को बुधवार को कोरोना का टीका लगाया गया| जबकि कोरोना का दूसरा टीका लगवाने वाले हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर की संख्या 1059522 है, जिसमें 5489 को बुधवार को वैक्सीन दी गई है| गौरतलब है कि गुजरात समेत देशभर में कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हुई थी और वह भी हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाने के साथ इसके बावजूद राज्य में आधे जितने हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर ने कोरोना की दूसरी डोज नहीं ली|