आणंद | कोरोना महामारी के दौरान मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड करने वाले “मुन्नाभाई” के खिलाफ राज्यभर में पुलिस का खास अभियान चल रहा है| अभियान के तहत अब तक राज्यभर में कई फर्जी डोक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है| इसी कड़ी में अब आणंद से 7 जितने फर्जी डॉक्टरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जो मेडिकल डिग्री के बगैर लोगों के एलोपैथी उपचार कर रहे थे| आणंद जिला स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आणंद शहर में गणेश चौराहे के निकट से और गामडी क्षेत्र से डिग्री बगैर मेडिकल प्रेक्टिश करते दो फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया| इसके अलावा आणंद जिले की आंकलाव तहसील के गंभीरा और भेटासी गांव से, खंभात तहसील के रोहिणी और आणंद तहसील के करमसद गांव तथा बोरसद तहसील के वहेरा गांव में रेड कर पुलिस ने बगैर कोई डिग्री के एलोपैथिक क्लीनिक चला रहे 5 फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया|