दो माह से पोषण आहार नहीं बंटा, दो साल की बच्ची का वजन 4.70 किलो

शिवपुरी जिले की एकीकृत बाल विकास परियोजना क्षेत्र पोहरी के मडखेडा गांव में पिछले दो महीने से पोषण आहार नहीं बांटा गया है। अति कुपोषित हालत में दो साल की रजनी पुत्री राकेश आदिवासी को जिला अस्पताल शिवपुरी के पीआईसीयू में भर्ती कराया गया है। बच्ची के पिता का कहना है कि जिला अस्पताल में जब भर्ती किया उस दिन बच्ची का वजन मात्र 4 किलो 700 ग्राम था। जबकि दो साल की उम्र में किसी सामान्य बच्चे का वजन 8 से 10 किलो ग्राम रहना ही चाहिये। मामले में आयोग ने कमिश्नर, ग्वालियर संभाग, ग्वालियर, कलेक्टर शिवपुरी तथा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, शिवपुरी से जांच कराकर की गई कार्यवाही का 15 दिवस में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने यह भी कहा है कि पोषण आहार वितरण में हुये विलम्ब के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाये।