नई दिल्ली । रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक का समेकित कारोबार किया। वहीं कंपनी का कुल मूल्य 5.87 लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा। कंपनी ने इस वित्त वर्ष में 53,739 करोड़ रुपए का मुनाफा: कमाया। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो, खुदरा और तेल-रसायन व्यवसायों की वृद्धि योजनाओं को समर्थन देने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज के बही-खाते अधिक नकदी के साथ अब मजबूत स्थिति में हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया है कि उसने वित्त वर्ष 2020-21 में 75,000 से अधिक नौकरियां सृजित की हैं। कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुए व्यवधानों के बावजूद 50,000 से अधिक फ्रेशर्स को काम पर रखा है। कंपनी ने कहा कि रिलायंस भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की नियोक्ता कंपनी है। इसके दो लाख 30 हजार से अधिक कर्मचारी विभिन्न व्यवसायिक शाखाओं में काम कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि रिलायंस रिटेल उसकी नौकरी प्रदान करने वाली सबसे बड़ी कंपनी रही, जिसमें 65,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।कंपनी ने कहा कि उसने कोविड-19 महामारी से उपजी अनिश्चितता के बीच अपने कर्मचारियों की शारीरिक और मानसिक देखभाल सुनिश्चित करने के लिए कई पहल की हैं, जिसके परिणाम स्वरूप वर्ष के लिए उसकी ओर से प्रदर्शित आंकड़ों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में आधे से भी कम हो गई है।