जयपुर । श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर जिले के अकबरपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ व विस्तारित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्य योजना बनाकर युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए बनाए गए कोविड डेडिकेटेड वार्ड का निरीक्षण भी किया राज्य सरकार प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य के लिए बेहद संवेदनशील है तथा आमजन के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा तंत्र को मजबूत करने के लिए कार्य योजना तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधायें मुहैया हो सके तथा उन्हें लम्बी दूरी तय कर जिला मुख्यालय पर नहीं आना पडे इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मार्र्गर्शन में बेहतर चिकित्सा प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में बेहतर चिकित्सकीय सुविधाओं का विस्तार करते हुए इसे मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं जैसे एक्सरे मशीन, एम्बुलेंस, मॉस्क, सेनेटाइजर, दवाइयां व ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र स्थापित करने की घोषणा भी की।
सरकार जनता के स्वास्थ्य के प्रति बेहद संवेदनशील-जूली
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय