नई दिल्ली । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी करने आई युवती के साथ कोचिंग सेंटर के शिक्षक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ाई के बहाने अपने घर बुलाकर शिक्षक ने छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीरें खीचीं व एमएमएस बनाया। इसकी बदौलत पिछले डेढ़ साल से वह छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रब्बानी के रूप में हुई है। तिमारपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित 31 वर्षीय युवती बिहार के दरभंगा जिले की रहने वाली है। अपने घर से 1300 किमी दूर वह आइएएस या आइपीएस बनने का सपना लेकर पिछले साल दिल्ली आई थी। यहां उसने मुखर्जी नगर में स्थित एक नामी कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया। रब्बानी उस कोचिंग सेंटर में भौतिकी विषय का शिक्षक था। पिछले काफी सालों से वह छात्र-छात्राओं को यूपीएसएसी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहा है। रब्बानी अविवाहित है। वह भी दरभंगा का ही रहने वाला है। एक ही जिले का होने के कारण पीड़ित की उससे जान पहचान हो गई। रब्बानी ने छात्रों को बताया था कि उसकी पहुंचे संघ लोक सेवा आयोग चयन कमेटी तक है। एक दिन बहाने से रब्बानी ने छात्रा का फोन नंबर ले लिया। इसके बाद छात्रा से बातचीत करके वह उसे भरोसा दिलाता रहा कि यूपीएससी में उसका चयन तय है।

पिछले साल जनवरी में छात्रा को भौतिकी विषय में कुछ दिक्कत आई तो उसने रब्बानी को फोन करके पूछा। लेकिन रब्बानी ने उसे जोर देकर गांधी विहार स्थित अपने घर पर बुला लिया। छात्रा का आरोप है कि रब्बानी उस समय शराब के नशे मे था। उसने कमरे का दरवाजा बंद करके छात्रा के कपड़े उतार दिए और उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में छात्रा के फोटो खींचे व एमएमएस बनाया। छात्रा जब रोने लगी तो रब्बानी ने उसे किसी को कुछ न बताने की बात कह वापस भेज दिया। इसके बाद वह फोटो एवं एमएमएस दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा। रब्बानी की हरकतों से दुखी आ चुकी छात्रा ने जून में जब पुलिस में उसकी शिकायत करने की धमकी दी तो उसने उसे तंग करना छोड़ दिया।

इस बीच, रविवार को कोचिंग सेंटर में सभी छात्रों का टेस्ट लिया गया। लेकिन टेस्ट में छात्रा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इस पर शिक्षकों ने जब उसे समझाया कि माता पिता के रुपये क्यों बर्बाद कर रही हो। यह बात सुनकर वह क्लास में ही रोने लगी। उसने रोते हुए वहां मौजूद सभी लोगों से आपबीती सुनाते हुए बता दिया कि रब्बानी ने किस प्रकार उसका भविष्य बर्बाद किया है। छात्रा के मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि हो गई है। आरोपी शिक्षक रब्बानी के मोबाइल फोन में अन्य कई छात्राओं की फोटो भी मिली हैं।